चंदौली, अप्रैल 21 -- सकलडीहा। कस्बा स्थित टिमिलपुर गांव में रविवार को लगभग पांच बजे हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय राजगीर मिस्त्री कमालू गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में ग्रामीण सकलडीहा सीएचसी लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। टिमिलपुर गांव निवासी ओमप्रकाश चौहान की मकान के छत का सिलाप ढालने के लिए राजगीर मिस्त्री तैयारी कर ही रहे थे । सिलाप के लिए गाटर को लोहे की तार से बॉधते समय गलती से लोहे की तार हाईटेंशन तार से सट जाने पर राजगीर मिस्त्री बलारपुर निवासी 35 वर्षीय कमालु राम करेंट की चपेट में आकर छत से नीचे गिरकर घायल हो गया। वही तेन्दुईपुर निवासी 50 वर्षीय मजदूर जयप्रकाश चौहान झुलस गया। आनन फानन में मकान मालिक सहित ग्रामीणों ने दोनो...