अमरोहा, अप्रैल 28 -- हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर फूंकने से सपोर्टिंग वायर में करंट उतरने से एक पशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो किसानों के भूसे में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव बहापुर निवासी हरपाल पुत्र शेर सिंह अपने खेत पर काम कर रहा था। खेत की मेड़ पर उसका एक पशु घास चर रहा था। अचानक खेत के उपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के पोल पर लगे इंसुलेटर फूंकने से सपोर्टिंग वायर के जरिए खेतों में लगी बाढ़ के कांटेदार तार में करंट दौड़ गया। खेत की मेड़ पर चर रहे एक पशु की मौत हो गई। जबकि दो किसानों के भूसे में आग लग गई। किसानों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई रूकवाई। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक हरपाल पुत्र शेर सिंह व गंगासरन पुत्र रामचंद्र का भूसा जलकर राख...