गिरडीह, नवम्बर 11 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के खोटो गांव में रविवार देर रात 11 केबीए लाइन के तार की चपेट में आने से इसी गांव के 52 वर्षीय मजदूर जोधन साव की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसर गया। बताया गया कि जोधन साव रविवार देर रात में अपने घर से शौच के लिए जा रहा था। उसी समय 11 केबीए चालू करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने सोमवार को मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...