महाराजगंज, फरवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली क्षेत्र के पुरैना खंडी चौराहा पर हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से एक किशोर बुरी तरह झुलस गया है। उसका मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है। किशोर शिवम मद्धेशिया पुत्र धनंजय मद्धेशिया अपने छत पर टहल रहा था। इसी दौरान छत के करीब से गुजरे 33 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज गोरख्पुर रेफर कर दिया। समाजसेवी प्रदीप रौनियार व परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि बिजली विभाग अगर सावधानी बरता होता तो यह घटना नहीं घटती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...