सिद्धार्थ, सितम्बर 1 -- बांसी। बांसी कोतवाली क्षेत्र के महादेवा गांव के टोला पठनपुरवा में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महदेवा गांव के पठनपुरवा टोला निवासी रमेश उर्फ कल्लू (40) पुत्र मेंहीलाल सोमवार को अपने घर के बाहर कुछ काम कर रहा था। काम करते समय दरवाजे पर लगा लोहे की एक पाइप रमेश ने पकड़ लिया। इससे उसे तेज करंट का झटका लगा और वह वहीं गिरकर तड़पने लगा। परिजन उसे हॉस्पिटल बांसी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन...