वाराणसी, फरवरी 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रश्मिनगर (लंका) में शनिवार दोपहर हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से एक कुली गंभीर रूप से झुलस गया। झटके से उसका पैर तारों के बीच फंस गया। इससे वह जमीन पर नहीं गिरा। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने लाइन बंद कराने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। घटना गफलत में चालू फीडर की लाइन पर चढ़ने से हुई। नरिया उपकेंद्र के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि रश्मिनगर एक उपभोक्ता की शिकायत पर श्रमिक अनिल कुमार ने लंका फीडर से शटडाउन लेकर साथी चंद्रमोहन के साथ कॉलोनी में पहुंचा। श्रमिक अनिल कुमार वहां लंका फीडर से जुड़े पोल पर न चढ़कर कैवल्य धाम फीडर से जुड़े पोल चढ़ गया। हाइटेंशन तार की जद में आते वह झुलस गया। झटके के साथ उसके हाथ-पैर तार में फंस गए और वह लटक गया। यह देख अन्य कर्मचारियों ने तत्काल लाइन बंद कर...