मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। मझोला बिजलीघर के पीछे मंगलवार की सुबह पेड़ों की छटाई के दौरान टहनियां गिरने से हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से टेक्नीशियन समेत तीन लोग झुलस गए। तीनों को आनन-फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे सब स्टेशन मझोला के पीछे पेड़ों की छटाई का काम चल रहा था। बताया जाता है कि पेड़ की भारी भरकम टहनी टूटकर बिजली के तार पर जा गिरी, जिस तार पर टहनी गिरी उस पर करंट नहीं दौड़ रहा था, मगर टहनी गिरने से ऊपर गुजरी 11 हजार बिजली लाइन के तार से टकराए। हाईटेंशन लाइन में करंट प्रवाहित होने की वजह से इसकी चपेट में आकर टेक्नीशियन सुरेंद्र पाल (42), संविदा पर तैनात लाइन मैन विक्रम (41), ओम सिंह (50) झुलस गए। मुख्य अभियंता बिजली विभाग अशोक कुमार चौरसिया...