बस्ती, मई 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल के ओपीडी में आए अधिकांश बच्चे डायरिया और तेज बुखार के चपेट में थे। चिकित्सकों ने परामर्श के बाद गंभीर हालत वाले बच्चों को भर्ती किया। चिल्ड्रेन वार्ड में 24 बेड पर 20 बच्चे दिखे। मौसमी बीमारियों के साथ ही बच्चे बुखार, दस्त से पीड़ित थे। वहीं सात बच्चे पीआईसीयू में थे, जो हाईग्रेड फीवर के थे। बालरोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सिंह का कहना है कि मौसम में परिवर्तन से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। खानपान गड़बड़ हो गया है। वॉयरल बुखार के कारण शरीर टूट रहा है। ऐसे बच्चों को रिकवर होने में एक सप्ताह लग रहे हैं। इसके अलावा बच्चों के पेट में भी संक्रमण है। यह खराब पानी और दूषित भोजन के कारण हो रहा है। इससे अभिभावकों को बचाव करना चाहिए। बताया ...