गुड़गांव, अगस्त 17 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त 19 स्थानीय कमिश्नरों की एक रिपोर्ट में गुरुग्राम नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि निगम के अधिकारी शहर के स्वच्छता संकट को नजरअंदाज कर रहे हैं और कचरा हटाने के काम को सिर्फ 'छवि बनाने का जरिया' मानते हैं। यह रिपोर्ट गुरुग्राम निवासी और अधिवक्ता पंकज यादव द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत में पेश की गई। स्थानीय आयुक्तों ने जनवरी माह में गुरुग्राम के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट सौंपी। इन रिपोर्टों को संकलित कर सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंद्रजीत मेहता और अधिवक्ता जिज्ञासा तंवर की एक समिति ने हाईकोर्ट में पेश किया। रिपोर्ट में नगर निगम की कार्यप्रणाली की कई ...