प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- दीवानी न्यायालय परिसर स्थित जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय पर शनिवार को अधिवक्ता संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक की। अध्यक्षता करते हुए जिला बार के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, महामंत्री रवींद्र सिंह, जूनियर बार के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री विवेक त्रिपाठी, वकील परिषद के अध्यक्ष आनंद पांडेय, मंत्री विजयनाथ पांडेय ने जनपद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से संबद्ध करने के पुराने प्रस्ताव का समर्थन कर शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। पदाधिकारियों ने चर्चा में कहा कि जनपद को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से जोड़ने की वजह से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले वादकारियों के साथ ही अधिवक्ताओं को परेशानी हो रही है। इस बैठक में उपाध्यक्ष हरीश शुक्ला, प्रकाशन मंत्री अजीत ओझा, अजय त्रिपाठी, शरद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।...