प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- कचहरी परिसर स्थित जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के कार्यालय में शनिवार को अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री विवेक त्रिपाठी ने बैठक की। लगभग 13 साल पुराने इलाहाबाद हाईकोर्ट से जोड़ने की पुरानी मांग का समर्थन करते हुये न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट से जनपद की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है, ऐसे में अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों को मुकदमे की पैरवी करने में सहूलियत होगी। वर्तमान में जनपद को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से जोड़ा गया है, ऐसे में लगभग 200 किलोमीटर लंबी दूरी की यात्रा कर मुकदमे की पैरवी करने में अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों को परेशानी हो रही है। प्रस्ताव का समर्थन करने में जिला बार के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, महामंत्री रवींद्र सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष इंदुभाल मिश...