प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के कार्यालय में शनिवार को अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री विवेक त्रिपाठी ने बैठक की। लगभग 12 वर्ष पुरानी मांग पर सहमति जताकर शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। चर्चा में बताया गया कि जनपद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जोड़ने पर वादकारियों के साथ ही अधिवक्ताओं को सहूलियत होगी। जनपद को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से जोड़ने की वजह से लंबी दूरी की यात्रा कर मुकदमे की पैरवी में वकीलों के साथ ही वादकारियों को परेशानी हो रही है। इस बैठक में जिला बार, वकील परिषद के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...