गोपालगंज, अप्रैल 22 -- गोपालगंज,विधि संवाददाता। उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति पटना से आई पैनल अधिवक्ताओं की पांच सदस्यीय टीम ने मंगलवार को मंडल कारा गोपालगंज में बंद सजायाफ्ता कैदियों के से मिलकर उनके वादों में अपील दाखिल करने, विधिक सहायता एवं अन्य बिंदुओं पर जानकारी हासिल की। टीम में शिवसागर शर्मा, अशोक मिश्रा, सुरेश प्रसाद शर्मा, मणि भूषण प्रसाद एवं उमेश कुमार शर्मा शामिल थे। इनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम गिरिजेश मिश्र, सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम विकास कुमार आदि भी मौजूदथे। टीम के सदस्यों ने सजायाफ्ता कैदियों से एक-एक कर उनके वादों में दाखिल अपील की वर्तमान स्थिति, वैसे सजायफ्ता कैदी जो अपनी सजा की आधी अवधि काट चुके हैं के बारे में भी पूछताछ की। इस तरह के कैद...