पटना, मई 10 -- पटना हाईकोर्ट सहित बिहार सरकार की कई वेबसाइट के डाटा की चोरी हो रही है। साइबर अपराधी सरकारी वेबसाइट का फर्जी व क्लोन तैयार उनके डेटा का न सिर्फ इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि आम लोगों से ठगी भी कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गृह विभाग ने इस संबंध में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को पत्र लिख कर कार्रवाई का अनुरोध किया है। पत्र के साथ विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की फर्जी वेबसाइट संबंधित जानकारी भी दी गई है। पत्र के जवाब में ईओयू ने गृह विभाग से फर्जी व क्लोन वेबसाइट के रूप में चिह्नित किए गये डोमेन की जानकारी मांगी है। ऐसी वेबसाइट को बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी। गृह विभाग ने ईओयू को लिखे पत्र में बताया है कि हाईकोर्ट और बिहार सरकार के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट सरकारी भर्ती, रिजल्ट और कर्मचार...