लखनऊ, अप्रैल 27 -- कमता तिराहा पर डिवाइडर निर्माण के कारण यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है। डायवर्जन के कारण हाईकोर्ट मोड़ से कोई भी वाहन कमता होकर अयोध्या रोड पर नहीं जाएगा। अहिमामऊ से हाईकोर्ट की तरफ आने वाले वाहन समिट बिल्डिंग से नीचे उतरकर विजयीपुर चौराहा से सर्विस रोड होते हुए हाईकोर्ट की तरफ जा सकेंगे। अहिमामऊ से पॉलिटेक्निक की तरफ जाने वाले वाहन कमता चौराहे से लेफ्ट होकर पॉलिटेक्निक की तरफ जा सकेगा। चिनहट से हाईकोर्ट की तरफ जाने वाले वाहन कमता चौराहे से हाईकोर्ट सर्विस रोड पर न जाकर, कमता चौराहे से पॉलिटेक्निक की तरफ जाकर हाईकोर्ट मोड़ से जा सकेगा। आईजीपी चौराहे से हाईकोर्ट की तरफ जाने वाला ट्रैफिक हाईकोर्ट मोड़ से होकर जा सकेगा। यातायात पुलिस के अनुसार आईजीपी चौराहे से चिनहट व मटियारी की तरफ जाने वाले वाहन विजयीपुर अंडररपास व...