प्रयागराज, मार्च 12 -- अपने पिता की मृत्यु का झूठा बहाना बनाकर मुकदमे की सुनवाई टालने की मांग करना इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता को महंगा पड़ गया। उनका झूठ पकड़े जाने के बाद हाईकोर्ट ने बार काउंसिल को अधिवक्ता के विरुद्ध एडवोकेट्स एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने की। मुरादाबाद के गौहर व दो अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान यह प्रकरण सामने आया। वकील का इस तरह से बहाना बनाने के मामले को सुनकर हर कोई हैरान है। याचिका जब सुनवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हुई तो याची के अधिवक्ता शिव प्रकाश की ओर से उनके सहयोगी ने न्यायालय से मुकदमे की सुनवाई स्थगित का अनुरोध किया। उन्होंने कोर्ट को बताया कि शिव प्रकाश के पिता की मृत्यु हो गई है इसलिए आज के लिए सुनवाई टाल दी जा...