हापुड़, अक्टूबर 8 -- हापुड़। केंद्र सरकार द्वारा 963 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद लोगों में गढ़-मेरठ फोरलेन हाईवे का काम जल्द शुरू होने की आस जग गई है। हालांकि हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। इसमें आने वाला फैसला लोगों को राहत दे सकता है। मेरठ के सिसौली से गढ़ के बीच बनाए जा रहे फोरलेन हाईवे का काम इस समय बंद पड़ा हुआ है। मेरठ से गढ़ तक कई स्थानों पर रोड को एक लेन से दूसरी लेन में डायवर्ट किया गया है। इससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है। दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें वाहक चालक गिरकर घायल हो रहे हैं और वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कनेक्टर और नई रोड के पैसे पर जगी आस 29 सितंबर को नितिन गडकरी द्वारा अमरोहा-गढ़ सांसद कंवर सिंह तंवर को भेजे गए पत्र में लिखा है कि कनेक्टर और शहापुर गांव ...