रांची, सितम्बर 1 -- रांची, संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट में सूचना आयुक्त, लोकायुक्त और अन्य आयोगों में रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर दायर जनहित याचिका पर अब 8 सितंबर को सुनवाई होगी। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत को बताया कि नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति कर दी गई है और अब शीघ्र ही लोकायुक्त तथा सूचना आयुक्त की नियुक्ति भी कर ली जाएगी। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सरकार ने अदालत से दो सप्ताह का समय मांगा था। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने सरकार को केवल एक सप्ताह का समय देते हुए अगली सुनवाई की तारीख 8 सितंबर तय की। वहीं, प्रार्थी पक्ष के अधिवक्ता अभय मिश्रा ने कहा कि सरकार बार-बार यही दलील देती आ रही है कि नियुक्ति प्रक्रिया जारी है और जल्द पूरी होगी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई ...