कौशाम्बी, जुलाई 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। घर छोड़कर भागे एक प्रेमी युगल ने परिजनों से जान-माल का खतरा बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की। उच्च न्यायालय ने जांच कराई तो प्रस्तुत किया गया विवाह प्रमाण पत्र फर्जी निकला। इस पर कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए मंझनपुर कोतवाल को जांच का आदेश दिया। जांच के बाद शमसाबाद चौकी प्रभारी ने आरोपी युगल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा कायम करा दिया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक का सैनी इलाके की युवती से प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों के मिलने-जुलने पर पहरा लगाना शुरू कर दिया। बंदिशों से तंग आकर युगल घर छोड़कर फरार हो गए थे। अक्तूबर 2024 में युगल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें परिजनों से खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्ष...