प्रयागराज, अगस्त 1 -- प्रयागराज। हाईकोर्ट में गुरुवार को एक रिटायर इंस्पेक्टर वर्दी पहनकर घुस गए। सोशल मीडिया में फोटो वायरल हो रही है। हालांकि पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था रहती है। सूत्रों की मानें तो गाजीपुर जिले के एक रिटायर इंस्पेक्टर का किसी अन्य पुलिस निरीक्षक से दीवानी का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। इसी के सिलसिले में एक साल पहले रिटायर होने के बाद भी इंस्पेक्टर बकायदा थ्री स्टार लगी खाकी वर्दी पहनकर हाईकोर्ट पहुंच गए। वायरल फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि हाईकोर्ट के सुरक्षा जवानों ने पूछताछ के उन्हें वर्दी पहनकर नहीं आने की बात कही। इस संबंध में डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने पूछे जाने पर बताया कि एक रिटायर इंस्पेक्टर के वर्दी पह...