मुंगेर, दिसम्बर 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में उच्च न्यायालय, पटना में लंबित सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि, सभी लंबित मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, उप-विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने सभी विभागों से लंबित मामलों की अद्यतन सूची तैयार करने, विभागवार किए गए निष्पादन का अपडेटेड प्रतिवेदन अगली बैठक में प्रस्तुत करने तथा सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी से जुड़े सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि, ओथ (शपथ-पत्र) संबंधी त्रुटियो...