प्रयागराज, अप्रैल 25 -- पहलगाम आतंकी हमले में लोगों की मौत पर शोक जताने के लिए शुक्रवार सुबह हाईकोर्ट में अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। सुबह लगभग साढ़े 10 बजे सायरन की आवाज गूंजी और फिर न्याय कक्षों, कॉरिडोर, लॉन लाइब्रेरी हॉल में न्यायाधीश, अधिवक्ता, पीठ कर्मचारी और वादकारी जो जहां था वहीं सिर झुकाकर खड़ा हो गया। परिसर में अंदर से बाहर तक दो मिनट पिन ड्रॉप साइलेंस रहा। दो मिनट बाद सायरन की आवाज फिर गूंजी तो सन्नाटा टूट गया और सभी अपने काम में व्यस्त हो गए। बेंच, बार और वादकारियों ने इस तरह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को एकसाथ शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर वकीलों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर आतंकी घटना का विरोध दर्ज कराया। उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ ने भी शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे ...