आगरा, फरवरी 2 -- केन्द्रीय हिन्दी संस्थान में शिक्षक भर्ती का मामला अब हाईकोर्ट में पहुंच गया है। संस्थान के द्वारा की गयी प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए सभी पक्षों से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट में याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई भी हुई। बता दें कि संस्थान की ओर से शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया की गयी थी। दिसंबर में इसकी साक्षात्कार प्रक्रिया हुई थी। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एक अभ्यर्थी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता डॉ. जय प्रकाश शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए योग्यता रखता था। संस्थान ने आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक सूची जारी की, जिसमें ऐसे आवेदकों के नाम थे, जिनके प्रमाण पत्र आवेदन में नहीं थे। ऐसे अभ्यर्थियों को समय दिया गया, लेकिन इसमे...