सहरसा, जून 30 -- सहरसा। जिले के बनगांव निवासी, माहेश्वर अनंत मध्य विद्यालय में अंग्रेजी के शिक्षक अखिलानंद झा के पुत्र और स्व. देवनारायण खां केनाती अनुपम आनन्द झा ने पटना हाई कोर्ट में पदाधिकारी के पद पर चयनित होकर परिजनों तथा बनगांव का मान बढ़ाया है। हाल ही में पटना हाई कोर्ट द्वारा आयोजित ट्रांसलेटर एवं ट्रांसलेटर सह प्रूफरीडर की लेवल - 7 ग्रुप बी की कुल 5 चरणों में ली गई परीक्षा में अनारक्षित कोटि में ही ऑल इंडिया रैंक 2 के साथ सेकंड टॉपर भी रहे। उनकी उपलब्धि पर रत्नाकर खां, दीन मोहन खां, गणेश मोहन खां, श्यामानंद झा, संपूर्णानंद झा, विवेकानंद झा, दिनेश दिनकर व अन्य ने हर्ष जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...