प्रयागराज, अगस्त 16 -- उच्च न्यायालय परिसर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों, बार के सदस्यों, न्यायालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में लॉन में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। सीआरपीएफ बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रगीत बजाया गया। साथ ही सीआरपीएफ और पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। बाद में मुख्य न्यायमूर्ति एवं अन्य न्यायाधीशों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उच्च न्यायालय भवन को भारतीय ध्वज के तीनों रंगों से प्रदीपवान किया गया। अंबेडकर भवन स्थित एडवोकेट जनरल दफ्तर में महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अन्य अपर महाधिवक...