मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- पिछले 50 वर्षों से हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता लगातार आन्दोलन करते आ रहे हैं। बुधवार को कचहरी परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बाबू श्याम सिंह द्वार पर एकत्र होकर हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर सांसद चन्दन चौहान को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह व महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल के नेतृत्व में शहर के सभी अधिवक्ताओं के साथ हाईकोर्ट बैंच स्थापना की मांग को लेकर कचहरी परिसर स्थित बाबू श्याम सिंह द्वार पर एकत्र हुए। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसो. के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह ने कहा कि पिछले 50 वर्षों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता हाईकोर्ट बैंच की मांग करते आ रहे हैं, जबकि अभी तक पश्च...