बागपत, नवम्बर 26 -- अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर सांसद राजकुमार सांगवान का घेराव किया। सांसद जैसे ही पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे, सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उन्हें घेर लिया और जमीन पर बैठकर अपनी समस्याएं बताईं। सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए हाईकोर्ट बैंच की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना था कि लंबे समय से हाई कोर्ट बेंच की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने तर्क दिया कि बेंच मिलने से लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिलेगा, साथ ही प्रयागराज की लंबी दूरी तय करने से भी राहत मिलेगी, जिससे हर वर्ग को लाभ होगा। अधिवक्ताओं ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की। सांसद राजकुमार सागवान ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाएंगे।...