हापुड़, नवम्बर 26 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सदर विधायक विजयपाल आढ़ती को सौंपा। हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल और सचिव वीरेंद्र सैनी के नेतृत्व में अधिवक्ता विधायक सदर विजय पाल आढ़ती के आवास पर पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सभी अधिवक्ता अनुरोध करते हैं कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश राज्य में इलाहावाद हाईकोर्ट प्रयागराज में स्थित है । जिसकी एक बैंच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है । लखनऊ बैंच में आस-पास के 15 जिलो का क्षेत्राधिकार दिया गया है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी 22 जिलों का क्षेत्राधिकार इलाहाबाद हाईकोर्ट को दिया गया है सुगमता एव सुलभ न्य...