शामली, अगस्त 5 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर जिला बार एसोसियेशन के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट में परिसर में जमकर जमकर नारेबाजी भी की। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर अधिवक्ता पिछले कई सालों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा नहीं किया गया है। सोमवार को भी बैंच की मांग को लेकर जिला बार एसोसियेशन शामली के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए अपने चौंबरों, तहसील की सभी दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखते हुए धरना प्रदर्शन किया। एसोसियेशन के अध्यक्ष राजपाल एडवोकेट ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर पिछले 50 सालों से अधिवक्ता...