मेरठ, सितम्बर 21 -- विधायक अतुल प्रधान भी बेगमपुल पहुंचे और हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को जायज बताते हुए कहा कि विधानसभा में मांग उठाएंगे। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति या स्थानीय लोग आंदोलन की जो रूपरेखा तैयार करें और जिम्मेदारी देंगे, उसे वह निभाने में सबसे आगे रहेंगे। सपा नेता अमित शर्मा, जितेंद्र गुर्जर, हैविन खान भी टीम के साथ बेगमपुल पहुंचे। वहीं, ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव शर्मा, रोहित कपूर, सरदार खेता सिंह, अंबर गोयल, अनीश चौधरी, रोहित शर्मा, नीरज आहूजा, राजू शर्मा, सुनील ने भी आंदोलन को समर्थन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...