आगरा, जून 15 -- आगरा। उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल के अधिवक्ताओं को सोमवार को केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन मेघवाल से मिलने जाना था। वह दिल्ली से बाहर है। अब मंगलवार को समिति का प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात करने पहुंचेगा। उससे पहले आज सोमवार की सुबह जिलाधिकरी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। संघर्ष समिति के संयोजक मनीष सिंह ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों ने एक आवश्यक बैठक की। 16 जून को सुबह 10:00 बजे उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति नाम ज्ञापन सौंपेंगे। खंडपीठ आंदोलन को जन आंदोलन बनाने के लिए समिति विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ में बैठक करेगी। जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर आंदोलन से जोड़ा जाएगा। बैठक में संघर्ष समिति के सचिव मु...