आगरा, जून 13 -- जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आगरा में खंडपीठ स्थापना की मांग को लेकर युवा अधिवक्ता संघ द्वारा शुक्रवार को जनजागरण अभियान शुरू किया गया। अधिवक्ता रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के आवास पर पहुंचकर हाईकोर्ट बेंच की मांग को उनके समक्ष उठाएगे। आईएमए से भी समर्थन मांगा है। युवा अधिवक्ता संघ का कहना है कि आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित एवं सचिव रजनीश मिश्रा के साथ आंदोलन को लेकर चर्चा हुई है। वह जल्द आईएमए वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाकर इस मामले को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक में अधिवक्ता नितिन वर्मा, मनोज गुर्जर, राहुल कुमार, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह, देव गौतम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...