मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ। हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति ने सुप्रीम कोर्ट के आगामी प्रधान न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत का आभार जताया है। संघर्ष समिति चेयरमैन संजय शर्मा ने कहा है कि आगामी प्रधान न्यायाधीश ने हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की बात को बड़ा मुद्दा बताकर पश्चिम उत्तर प्रदेश की वर्षों पुरानी मांग पर मुहर लगा दी है। अब देश के सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस मांग को लेकर मुखर होने की अपील है। शनिवार को देश के मनोनीत प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस सूर्यकांत ने कहा था कि सीजेआई के तौर पर उनकी पहली प्राथमिकता मुकदमों का बोझ कम करने और मध्यस्थता को बढ़ावा देना होगी। उन्होंने कहा कि मेरठ में हाईकोर्ट की खंडपीठ बड़ा मुद्दा है। हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति चेयरमैन संजय शर्मा ने कहा कि गत 28 मार्च को मेरठ दौरे में जस्टिस सूर्यकांत को हा...