मेरठ, अगस्त 5 -- मेरठ समेत पश्चिम उत्तर में हाईकोर्ट बेंच को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह इस मामले में केंद्रीय कानून मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई न कोई रास्ता निकाला जाएगा। साथ ही अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि आम जनता के हित में वह हड़ताल न करें। हाईकोर्ट बेंच को लेकर दिन में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया। शाम को हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन संजय शर्मा और संयोजक राजेन्द्र सिंह राणा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर, डीएम डा.वीके सिंह मौजूद रहे। संघर्ष समिति चेयरमैन संजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री से वार्ता काफी सकारात्मक रही। मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट बे...