शामली, नवम्बर 15 -- कैराना। पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बार भवन में विभिन्न जनपदों के अधिवक्ताओं की अहम बैठक हुई। इस अवसर पर आगामी 26 नवंबर को सांसदों के घर पर धरना देकर उनके समक्ष अपनी मांग रखने व पश्चिमी उप्र को संपूर्ण बंदी का प्रस्ताव पारित किया गया। कैराना बार भवन में शनिवार को हाईकोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के चेयरमैन एवं बार एसोशिएसन मेरठ के अध्यक्ष संजय शर्मा व सहअध्यक्षता बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ ने की। इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारीगण ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बाद में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। इसके तहत पश्चिम उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों की बार एसोसिएशन 26 नवंबर को अ...