शामली, दिसम्बर 17 -- केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर व व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद कर बाजार में प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने पुरजोर तरीके से पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच बनवाए जाने की मांग की है। बुधवार को बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ व महासचिव राजकुमार चौहान के नेतृत्व में अधिवक्ता कचहरी परिसर में इकट्ठा हुए। सभी अधिवक्ताओं ने अपने चैंबर बंद कर दिए, जिसके बाद अधिवक्ता सीधे रजिस्ट्रार कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय पर ताला लगाकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी अधिवक्ता पानीपत खटीमा राजमार्ग से होत हुए पालिका मार्किट के सामने से नगर के मुख्य चौक बाजार में पहुंचे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच व अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। चौक बाजार...