मेरठ, अगस्त 7 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच को लेकर अब केंद्र पर दबाव बनाने का काम तेज हो गया है। बुधवार को राज्यसभा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पत्र देकर कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को हाईकोर्ट बेंच मिलनी ही चाहिए। सरकार चाहे तो आबादी के हिसाब से एक से अधिक बेंच दे सकती है। उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बेंच दिये जाने का भी उदाहरण दिया है। वाजपेयी ने कहा कि वे जल्द ही इस मामले में कानून मंत्री से वार्ता भी करेंगे। कानून मंत्री को भेजे पत्र में राज्यसभा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच कोई मांग नहीं, आवश्यकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को सस्ता और सुलभ न्याय दिये जाने के लिए वादकारी का हित सर्वोच्च है। भारत सरकार ने ई-फ...