मेरठ, अगस्त 3 -- महाराष्ट्र में कोल्हापुर में हाईकोर्ट की चौथी बेंच को लेकर मेरठ के अधिवक्ता भड़क गये हैं। हाईकोर्ट बेंच केन्द्रीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार को 22 जिलों के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री जूम मीटिंग करेंगे। मीटिंग के बाद मेरठ समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच को लेकर रणनीति का ऐलान करेंगे। कोल्हापुर में हाईकोर्ट बेंच की अधिसूचना जारी होने को लेकर मेरठ के अधिवक्ता ठगा सा महूसस कर रहे हैं। शनिवार को जैसे ही अधिवक्ताओं को महाराष्ट्र में बाम्बे हाईकोर्ट की चौथी बेंच कोल्हापुर की स्थापना की अधिसूचना जारी होने की जानकारी मिली तो अधिवक्ताओं में उबाल आ गया। कचहरी के सभी अधिवक्ताओं के चैंबर में इसकी चर्चा होने लगी। दोपहर बाद हाईकोर्ट बेंच केन्द्रीय संघर्ष समिति के संयोजक और मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय...