मेरठ, नवम्बर 14 -- 15 नवंबर को हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक कैराना में होगी। बैठक में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर संसद और जनप्रतिनिधियों के घेराव, दिल्ली कूच, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन आदि को लेकर महत्वपूर्ण फैसला होगा। गुरुवार को मेरठ बार और संघर्ष समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई। संचालन मेरठ बार के महामंत्री राजेन्द्र सिंह राणा ने किया। बैठक में विचार-विमर्श में तय हुआ कि हाईकोर्ट बेंच स्थापना को लेकर मेरठ समेत वेस्ट यूपी के साथ लगातार नाइंसाफी हो रही है। ऐसे में अब आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी। बैठक में तय हुआ कि 15 नवंबर को कैराना में महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर संसद और जनप्रतिनिधियों के घेराव, दिल्ली कूच, जंतर-मंतर पर प्र...