शामली, अगस्त 5 -- ऊन तहसील के अधिवक्तों ने भी पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना की मांग को लेकर सोमवार को हड़ताल रखी। अधिवक्ताओं ने एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। अधिवक्ताओं का कहना है कि हाईकोर्ट बैच की स्थापना किए जाने के लिए इस संघर्ष को लगभग 40 वर्ष बीत चुके है, लेकिन वर्षो से चल रही इस तपस्या पर किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ज्ञापन देने वालो में अध्यक्ष सचिन चौधरी,महासचिवअनुज शर्मा,सम्राट सिंह, यशवीर, सचिन मलिक, सतीश, विनय आदि वकील मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...