मेरठ, अगस्त 4 -- मेरठ। मेरठ समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच को लेकर अधिवक्ताओं ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। सोमवार को मेरठ-सहारनपुर समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी 22 जिलों में अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। रजिस्ट्री कार्यालयों को बंद कराएंगे। कचहरी की सभी दुकानों को भी बंद रखा जाएगा। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब महाराष्ट्र में कोल्हापुर में हाईकोर्ट की चौथी बेंच की स्थापना हो सकती है तो पश्चिम उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं? रविवार को हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन संजय शर्मा और संयोजक राजेंद्र सिंह राणा ने सभी 22 जिलों के बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से जूम मीटिंग से वार्ता के बाद यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा हाईकोर्ट बेंच को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। महा...