मेरठ, नवम्बर 26 -- मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग को लेकर 26 नवंबर को सभी जिलों, तहसीलों में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। सभी जिलों में बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ अधिवक्ता, सांसदों को घेराव करेंगे। मांग करेंगे कि तेलंगाना की तरह सभी सांसद, संसद के आगामी सत्र में हाईकोर्ट बेंच की आवाज बुलंद करें। मंगलवार को मेरठ बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में हाईकोर्ट बेंच आंदोलन को लेकर बैठक हुई। महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मेरठ बार एसोसिएशन एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं महामंत्री की बैठक मेरठ बार एसोसिएशन के नेताजी सुभाष चंद बोस सभागार में हुई। अध्यक्षता संजय शर्मा, संचालन राजेंद्र सिंह राणा ने किया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को सभी अधिवक्ता न्यायि...