शामली, नवम्बर 27 -- पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच की मांग जिले के अधविक्ता बुधवार को काम बंद हड़ताल पर रहे। कैराना बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कैराना स्थित सांसद इकरा हसन के आवास पर पहुंचे। अधिवक्ताओं ने सांसद ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में बेंच की स्थापना का मुद्दा संसद भवन में उठाने की मांग की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। सांसद इकरा हसन ने कहा कि वह पहले से ही यह मुद्दा उठाती रही है। उन्होंने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि वह इस मुदेद को फिर से संसद भवन में उठाएगी। हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले की तीनों तहसील शामली, कैराना और ऊन के अधिवक्ता शनिवार को हड़ताल पर रहे। वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग की। कैराना में बार एसोसिएशन के बुधवार को बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ व ...