मेरठ, सितम्बर 17 -- मेरठ में हाईकोर्ट बेंच स्थापना को भाजपा जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर से समर्थन दिया। सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्विनी त्यागी, धर्मेंद्र भारद्वाज आदि ने कहा मेरठ में हाईकोर्ट बेंच अब वकीलों की मांग नहीं, आम जनता की आवश्यकता है। इसे हर फोरम पर उठाया जाएगा। मंगलवार को सर्किट हाउस में हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन संजय शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। संघर्ष समिति चेयरमैन संजय शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बताया पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को न्याय के लिए लखनऊ और प्रयागराज तक जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं। प...