शामली, दिसम्बर 20 -- कैराना। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर सांसद इकरा हसन ने दिल्ली में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पत्र सौंपा है। सांसद ने कहा है कि सात करोड़ से अधिक आबादी वाले पश्चिमी यूपी में इलाहाबाद हाईकोर्ट की कोई पीठ नहीं है, जिससे लोगों को न्याय के लिए 500-700 किमी. दूर इलाहाबाद जाना पड़ता है। यह गरीब और ग्रामीण परिवारों के लिए बेहद कठिन है और उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन करता है। जसवंत सिंह आयोग सहित कई समितियों ने यहां बेंच स्थापित करने की सिफारिश की है। अन्य राज्यों जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कम आबादी वाले क्षेत्रों में भी कई पीठें हैं, लेकिन पश्चिमी यूपी में एक भी नहीं। सांसद ने त्वरित न्याय के लिए बेंच स्थापना की मांग की, जिस पर मंत्री ने गंभीरता से विचार ...