बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर शनिवार को डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने हुंकार भरी। अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर हाईकोर्ट बेंच की मांग की। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महासचिव अमित चौहान के नेतृत्व में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर शीघ्र ही हाईकोर्ट बेंच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बनाए जाने की मांग उठाई। इस दौरान महासचिव अमित चौहान, पूर्व बार अध्यक्ष यतेन्द्र पाल सिंह तोमर, पूर्व अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह राघव, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लौकेश वर्मा, संयुक्त सचिव अजय कुमार, पूर्व महासचिव जितेन्द्र कुमार लोधी, पूर्व महासचिव पवन कुमार निम, पूर्व महास...