बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने पउप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए सांसद डा.भोला सिंह को प्रेषित ज्ञापन सौंपते हुए आगामी शीतकालीन सत्र में पउप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए मांग उठाने की अपील की गई। हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को सभी जिलों में सांसदों का घेराव कर उनको ज्ञापन सौंपा गया। बुलंदशहर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह राघव और महासचिव अमित चौहान के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्र होकर यमुनापुरम कालोनी स्थित सांसद डा.भोला सिंह के आवास पहुंचे। अधिवक्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को सस्ता एवं सुलभ न्याय के लिए हाईकोर्ट बेंच की स्थापना आवश्यक है। ऐसे में सांसद द्वारा आगामी शीतक...