मेरठ, दिसम्बर 14 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर 17 दिसंबर को प्रस्तावित मेरठ बंद को लेकर व्यापारी संगठनों ने खुलकर समर्थन का ऐलान किया। रिठानी, परतापुर, भूडबराल, मोहिउद्दीनपुर और वेदव्यासपुरी के व्यापार संघों के साथ ही मेजर ध्यानचंद नगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बंद के समर्थन में एकजुटता दिखाई। शनिवार को दिल्ली रोड स्थित अमित स्वीट्स में आयोजित बैठक में व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा और महामंत्री राजेंद्र राणा की उपस्थिति में समर्थन की घोषणा की। रिठानी व्यापार संघ के अध्यक्ष सुनील वर्मा ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग लंबे समय से लंबित है। सरकार को इस मांग पर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा वेस्ट यूप...