बिजनौर, दिसम्बर 17 -- वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्तओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी। अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिला रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया। बुधवार को हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से पूरी तरह विरत रहे। जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष यशपाल सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कलक्टेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लंबे समय से लंबित मांग...