मेरठ, दिसम्बर 18 -- सरधना। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को सरधना में बंद सफल रहा। बाजारों से लेकर स्कूल और मंडी समिति तक सब बंद रहा। अधिवक्ताओं ने बाजारों में घूमकर बंद में समर्थन मांगा। व्यापारिक संगठन से लेकर तमाम दलों ने बंद का पूर्ण समर्थन किया। दोपहर को अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। अधिवक्ताओं के साथ तमाम संगठन व दल के लोग बुधवार सुबह से ही बाजारों में मुनादी करते नजर आए। एक-दो खुली दुकानों को भी समर्थन मांगते हुए बंद कराया गया। बार अध्यक्ष विक्रम सिंह त्यागी व महामंत्री ने मुनादी कहा कि अधिवक्ता आमजन को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग कर रहे हैं। यह लड़ाई केवल अधिवक्ताओं की ही नहीं, बल्कि आमजन से जुड़ी है। इसलिए सभ...